प्लस टू उवि का जर्जर भवन गिरा, कोई हताहत नहीं
प्लस टू उच्च विद्यालय महेशपुर का पुराना जर्जर भवन का एक हिस्सा सोमवार को एकाएक भरभराकर गिर गया.
महेशपुर. प्लस टू उच्च विद्यालय महेशपुर का पुराना जर्जर भवन का एक हिस्सा सोमवार को एकाएक भरभराकर गिर गया. छात्र- छात्राओं के लिए खाना बना रही रसोइया बाल- बाल बच गयीं. जानकारी के अनुसार सोमवार को विद्यालय खुलने के बाद छह रसोइया जर्जर भवन के छत के नीचे खाना बनाने की तैयारी कर रही थी. इसी बीच अचानक जर्जर भवन का एक हिस्सा ढह गया. रसोइया जान बचाकर मौके से भाग निकलीं. इससे एक बड़ी दुर्घटना टल गया. विद्यालय के अध्यक्ष अशोक सिंह व प्रधान शिक्षक जयनाल आबेदिन ने ढह कर गिरे मलवे को रस्सी से घेराबंदी कर दी है. ताकि कोई भी बच्चे जर्जर भवन की ओर ना जा पाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है