बैठक में जनप्रतिनिधियों के कार्य प्रणाली पर की गयी चर्चा
प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक हुई.
पाकुड़िया. प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक हुई. बैठक प्रखंड प्रमुख कालीदास मरांडी व बीडीओ सोमनाथ बनर्जी की संयुक्त अध्यक्षता में हुई. बीडीओ ने 18 पंचायतों में पूर्ण, अपूर्ण, सक्रिय, निष्क्रिय अद्यतन रिपोर्ट की समीक्षा की. सभी जनप्रतिनिधियों के कार्य प्रणाली के बारे में चर्चा की. बैठक में एक-एक कर सभी कार्यों की समीक्षा की गयी. वहीं पंचायत समिति सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर चर्चा की. बैठक में कुछ विभागों के अधिकारी अनुपस्थिति रहे. प्रखंड प्रमुख ने कहा कि बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. मौके पर उप प्रमुख अर्चना देवी, बीपीओ जगदीश पंडित, सांसद प्रतिनिधि खुर्शीद आलम, बीपीओ जगदीश पंडित, बीपीआरओ त्रिदीप शील, बीइइओ मर्सिला सोरेन, कनीय अभियंता लालू रविदास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है