वोटर लिस्ट में नये नाम जोड़ने के लिए राजनीतिक दलों से किया विमर्श

फोटोयुक्त द्वितीय विशेष पुनरीक्षण व मतदान केंद्र के युक्तिकरण को लेकर बीडीओ ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विमर्श किया. बैठक में अलग-अलग राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 6:24 PM

पाकुड़. फोटोयुक्त द्वितीय विशेष पुनरीक्षण व मतदान केंद्र के युक्तिकरण को लेकर मंगलवार को बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने अपने कार्यालय कक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में अलग-अलग राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में मुख्य रूप से 1 जुलाई 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए फोटोयुक्त द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को लेकर विमर्श किया गया. बीडीओ श्री मुर्मू ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए फोटोयुक्त द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का काम किया जाना है. इस दौरान 1 जुलाई से 18 वर्ष पूर्ण होने वाले लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा. वहीं जो त्रुटियां हुई हैं, उसमें भी सुधार किया जाएगा. बताया कि जिस बूथ पर 1400 से ज्यादा मतदाता हैं, वैसे बूथों से मतदाताओं को कम कर उसे हटाकर निकटवर्ती बूथ में जोड़ने का काम किया जाएगा ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. फोटोयुक्त द्वितीय विशेष संक्षिप्त प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है. बताया गया है कि समय सीमा के भीतर मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण का काम करना है. मौके पर उप प्रमुख हैदर अली, भाजपा के रूपेश भगत, झामुमो के मुसलोद्दीन शेख, टीएमसी के मो. आसराफुल शेख, लोजपा के रंजीत सिंह, जदयू के गौतम मंडल समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version