निर्वाचन में बीएलओ का अहम रोल, वोटरों के बीच करें मतदाता सूचना पर्ची का वितरण : डीसी

उपायुक्त मनीष कुमार ने शहर के रवींद्र भवन टाउन हॉल में विधानसभा आम चुनाव के सफल क्रियान्वयन को लेकर बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजर के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 4:56 PM
an image

पाकुड़ नगर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने शहर के रवींद्र भवन टाउन हॉल में विधानसभा आम चुनाव के सफल क्रियान्वयन को लेकर बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजर के साथ बैठक की. कहा कि निर्वाचन में बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजरों का अहम रोल है. सभी कर्तव्य व दायित्वों के निष्पादन में गंभीरता बरतें. उन्होंने सभी को अबसेंट, शिफ्टेड एवं मृत मतदाताओं की सूची तैयार करने को कहा. उन्होंने कहा कि सूची तैयार करने में किसी की कोई चूक नहीं हो, इसका ध्यान रखें. वहीं, शत-प्रतिशत मतदाताओं के बीच मतदाता सूचना पर्ची का वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने, मतदान केंद्र के मतदाताओं के बीच विभिन्न गतिविधि का आयोजन करने का भी निर्देश दिया.

पोल-डे मॉनिटरिंग एप के बारे में दी गयी जानकारी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बीएलओ को कहा कि विधानसभा चुनाव में पहली बार पोल-डे मॉनिटरिंग एप से नजर रखी जायेगी. मतदान केंद्रों पर हलचल की जानकारी लेने के लिए निर्वाचन आयोग इस बार पोल-डे मॉनिटरिंग एप का उपयोग कर रहा है. यह एप आयोग को पल-पल की सूचना व मतदान प्रतिशत की जानकारी देगा. पोल-डे मॉनिटरिंग एप मतदान वाले दिन सक्रिय रहेगा. मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टी के पहुंचने, मॉक पोल, मतदान शुरू होने की सूचना, प्रत्येक दो घंटे के अंतराल पर मतदान, मतदान समाप्ति, निर्धारित समय के बाद मतदान समाप्त हो तो उसकी जानकारी, पोलिंग पार्टी की वापसी, इवीएम स्ट्रांग रूम में जमा करने की जानकारी भी एप के जरिए आयोग को दिया जायेगा. मतदान के दौरान यदि कोई गड़बड़ी होती है, तो भी निर्वाचन आयोग को एप पर तुरंत सूचना भेजी जायेगी. बीएलओ इस एप के माध्यम से मतदान केंद्रों में मतदान के लिए कतार में खड़े मतदाताओं की सूचना सीधे निर्वाचन आयोग को प्रेषित करेंगे. मौके पर डीडीसी महेश कुमार संथालिया, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, डीइओ अनीता पूर्ति, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार सहित बीएलओ पर्यवेक्षक, एवं बीएलओ उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version