सरकार आपके द्वार में लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण

पाकुड़ जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में गुरुवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 8:52 PM

पाकुड़. जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में गुरुवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया. हिरणपुर प्रखंड परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल व विधायक दिनेश विलियम मरांडी समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी शामिल हुए. कार्यक्रम में अबुआ आवास योजना के तहत 05, उन्नति का पहिया (साइकिल) 02 लाभुकों को, सर्वजन पेंशन से 05 लाभुकों को, चक्रीय निधि ब्याज योजना के तहत 28 एसएचजी दीदियों के बीच 8 लाख 40 हजार रुपये का चेक, 05 लाभुकों के बीच एसएचजी के तहत आईडी कार्ड का वितरण किया गया. उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार जिले के सभी 128 पंचायतों में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. अधिकारी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ आपकी समस्याओं से रूबरू होंगे तथा उनका निष्पादन करेंगे. सरकार का प्रयास है कि अंतिम पायदान के अंतिम व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके. विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है. शिविर के आयोजन का उद्देश्य आपको सहूलियत पहुंचाना है. जिस कार्य के लिए आप सबों को प्रखंड या जिला स्तरीय कार्यालयों में जाना होता था, वह कार्य शिविर के माध्यम से आपके पंचायत में ही हो रहा है. जिला प्रशासन द्वारा सभी को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा. मौके पर अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत, प्रमुख रानी सोरेन, उप प्रमुख मो अब्दुल गणी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, बीडीओ टुडु दिलीप, सीओ मनोज कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version