मुरलीपहाड़ी. शैक्षणिक अंचल के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कमलडीह में गुरुवार को नामांकित छात्र-छात्राओं के बीच स्कूली बैग का वितरण प्रधानाध्यापक राम सिंह ने किया. प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय में कुल 33 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं, जिसमें 29 पीस बैग का वितरण किया गया है. बच्चों में शिक्षा के प्रति विश्वास जगे इसके लिए बैग, मध्याह्न भोजन, ड्रेस किट आदि दिये जा रहे हैं, ताकि बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में कोई परेशानी नहीं हो और वह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर सकें. मौके पर सहायक अध्यापक अमरनाथ मिश्रा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है