पाकुड़िया. राष्टीय खाद्याय सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत बासेतकुंडी पंचायत के विभिन्न गांवों में शत प्रतिशत अनुदान पर मसूर के बीज का वितरण किया गया. इस दौरान धावाडंगाल, बासेतकुंडी, भीन्डीबन, सलगापाड़ा गांव के करीब 250 किसानों के बीच चार किलो करके बीच वितरित की गई. मौके पर मुखिया बसंती हांसदा, उपमुखिया अजय भंडारी, किसान कालेश्वर मुर्मू, कल्याण मरांडी, हरिदास सोरेन, ठाकुर हेब्रम, मोहन हेंब्रम सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है