21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलास्तरीय टीम ने विकास योजनाओं का लिया जायजा

प्रशासन दिवस पर जिलास्तरीय टीम ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित योजनाओं व विकास कार्यों का निरीक्षण किया.

पाकुड़ नगर. प्रशासन दिवस पर जिलास्तरीय टीम ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित योजनाओं व विकास कार्यों का निरीक्षण किया. हिरणपुर प्रखंड में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी धनेश्वर हेंब्रम व परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान ने बीपीओ ट्विंकल चौधरी के साथ बाबूपूर पंचायत में प्रज्ञा केंद्र और जलमीनार का निरीक्षण किया. इस दौरान बाबूपुर के दलदली गांव में बिरसा हरित ग्राम योजना के लाभुक जबाकी सोरेन, एलिजा हेंब्रम व मांझी सोरेन की बागवानी का जायजा लिया. स्ट्रॉबेरी, केप्सीकम सहित अन्य सब्जियों की खेती को देखा. उनके कार्यों को देखते हुए उन्हें प्रशिक्षण उपलब्ध कराने की बात कही. उन्होंने प्रज्ञा केंद्र के संचालक को समय पर आम नागरिकों का कार्यों सुचारू रूप से करने का निर्देश दिया. कहा कि आमजनों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए. महेशपुर प्रखंड में अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, भूमि सुधार उप समाहर्ता मनीष कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी ने डीएमएफटी, अनाबद्ध निधि की योजना, लंबित भू अर्जन, म्यूटेशन कार्य, आपदा प्रबंधन, मनरेगा आदि के कार्यों का जायजा लिया. वहीं पाकुड़ प्रखंड में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने भी योजनाओं की मॉनिटरिंग की. वहीं, अमड़ापाड़ा प्रखंड में जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर और डीआइओ ने योजनाओं का निरीक्षण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें