Loading election data...

श्रम करते पाये जाने वाले दो बच्चों को अभिभावकों को सौंपा

13 वर्षीय दो बच्चों को दुकान में काम करते पाये जाने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार और बाल कल्याण समिति ने मंगलवार को उनके परिजनों को सौंप दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 6:35 PM

संवाददाता, पाकुड़. 13 वर्षीय दो बच्चों को दुकान में काम करते पाये जाने पर उन दोनों बच्चों को सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार और बाल कल्याण समिति ने मंगलवार को उनके परिजनों को सौंप दिया. इस दौरान उनके परिजनों को दोनों बच्चों को स्कूल भेजने और घर में रखने को लेकर निर्देश दिया गया. साथ ही फॉर्म-20 में बॉन्ड भी भराया गया. मालूम हो कि श्रम अधीक्षक रमेश प्रसाद सिंह ने सोमवार को हिरणपुर बाजार और बासकेंद्री से दुकान में काम करते पाये जाने पर उन्हें बाल कल्याण समिति को सौंप दिया था. दोनों बच्चों को एक दिन के लिए बाल आश्रय गृह पाकुड़ में रखा गया. इसके बाद मंगलवार को उनके अभिभावकों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अजय कुमार गुड़िया ने कहा कि बाल मजदूरी कराना अवैधानिक है. बाल मज़दूरी को लेकर पीएलवी द्वारा जागरूकता अभियान निरंतर चलाया जा रहा. मौके पर बाल कल्याण समिति के सदस्य रतन सिंह, सुबीर भट्टाचार्य, रंजना श्रीवास्तव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version