बड़ासिंहपुर गांव में दर्जनों लोगों ने ली झामुमो की सदस्यता

झामुमो कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बड़ासिंहपुर पंचायत अंतर्गत बेनाकुड़ा गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 5:51 PM

पाकुड़िया. झामुमो कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बड़ासिंहपुर पंचायत अंतर्गत बेनाकुड़ा गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस अवसर पर झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव व महेशपुर से झामुमो प्रत्याशी प्रो स्टीफन मरांडी शामिल हुए. बड़ासिंहपुर के मुखिया कालेश्वर हेंब्रम व ग्राम प्रधान जयंत यादव के नेतृत्व में अन्य पार्टियों को छोड़ दर्जनों लोग झामुमो में शामिल हुए. जिलाध्यक्ष व प्रो स्टीफन मरांडी ने पार्टी का पट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया. झामुमो में शामिल होने वालों में श्रीकांत यादव, गणेश यादव, कामदेव यादव, तारक यादव, भरत यादव, रीतलाल यादव, साधिन यादव, बुलाई यादव, दिनेश यादव, फुलेश्वर यादव, फेलू यादव, विनोद यादव, अनिल यादव, पुरेश यादव, विपुल यादव, उदेश्वर यादव, सुजन यादव आदि हैं. झामुमो प्रत्याशी प्रो स्टीफन मरांडी ने कहा कि 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव है. आप सब मन लगाकर पार्टी के लिए काम करें. ताकि पार्टी की जीत सुनिश्चित हो सके. जिलाध्यक्ष ने कहा आज से अपने अपने पंचायत एवं बूथों पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version