डीपीएस के 10वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं को दी गयी विदाई

दिल्ली पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को कक्षा दसवीं और बारहवीं के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह सह गुड लक पार्टी का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 6:11 PM
an image

पाकुड़. दिल्ली पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को कक्षा दसवीं और बारहवीं के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह सह गुड लक पार्टी का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन स्कूल के निदेशक अरुणेंद्र कुमार ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर किया. विदाई समारोह में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपने सीनियर्स को भावभीनी विदाई दी. परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में स्कूल के नौवीं और 11वीं के विद्यार्थियों ने ग्रुप डांस, सिंगिंग, म्यूजिकल गेम्स में भाग लिया. मंच का संचालन नौवीं और 11वीं की छात्रा सिया, नयनसी, अंशिका और अलिशा ने किया. दसवीं और बारहवीं के छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभवाें को जूनियर साथियों के साथ साझा किया. उन्हें लक्ष्य के प्रति अडिग रहने की सलाह दी. उन्होंने विद्यालय में बिताए अपने सुनहरे लम्हें को याद करते हुए सबको भावुक कर दिया.प्राचार्य जेके शर्मा अपने संदेश में कहा कि विदाई का क्षण शिक्षक और विद्यार्थी दोनों के लिए दर्द देने वाला होता है, लेकिन ये एक ऐसा विदाई समारोह है जिसमें शिक्षकों के मन का सारा दुलार और प्यार बाहर आता है. बच्चों के लिए भी सबका स्नेह, प्यार और आशीर्वाद पाने का अवसर बन जाता है. स्कूल के निदेशक अरुणेंद्र कुमार ने कहा कि आप जीवन के नए क्षेत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं. आप उस चौराहे पर खड़े हैं, जहां से जीवन के कई रास्ते खुलते हैं. इस चौराहे पर आपको कई मित्र और सलाहकार तथा सहयोगी भी मिलेंगे जो आपके जीवन को बना भी सकते हैं और आपके जीवन को नर्क भी बना सकते हैं. अतः आप ऐसे मित्रों, सलाहकारों एवं सहयोगियों से सावधान रहें. कक्षा 12वीं के आदित्य को ‘मिस्टर फेयवेल’ और वैष्णवी को ‘मिस फेयरवेल’ के खिताब से नवाजा गया. धन्यवाद ज्ञापन अंशिका ने दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version