डीपीएस के वार्षिक खेल समारोह का समापन, विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
डीपीएस के वार्षिक खेल समारोह का समापन, विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
संवाददाता, पाकुड़ डीपीएस स्कूल में एक सप्ताह चलने वाले वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता स्पोर्ट्सविटा-24 का भव्य समापन शनिवार को हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक अरुणेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य जे के शर्मा, कोर मेंबर नेहा चक्रवर्ती, और कोऑर्डिनेटर सौरीश दत्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया. समापन समारोह में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें नन्हे बच्चों की पोमपोम ड्रिल ने सभी का आकर्षित किया, जबकि बड़े बच्चों ने भी अपनी विशेष प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को और संजीवनी दी. स्पोर्ट्सविटा-24 के छठे दिन कई खेलों के अंतरसदनीय फाइनल मुकाबले हुए. किशोरों के खो-खो मुकाबले में एडवेंचर हाउस ने चैलेंजर हाउस को हराकर पहला स्थान हासिल किया. वॉलीबॉल के फाइनल में डिस्कवरी हाउस ने चैलेंजर हाउस को मात दी. लड़कियों के रस्साकशी में डिस्कवरी हाउस ने कैलिबर हाउस को हराया, जबकि शतरंज में अंश कुमार ने डालिम शेख को मात दी. टेबल टेनिस में लड़कों में ताज मोहम्मद और ईशान मध्यान ने क्रमशः पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि लड़कियों में सफिया सिद्दीकी ने पहला और प्रेरणा कश्यप ने दूसरा स्थान हासिल किया. समापन समारोह में सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया. अभिभावकों के लिए पुश अप और म्यूजिकल चेयर का आयोजन किया गया, जिसमें माता-पिता ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. डीपीएस के निदेशक अरुणेंद्र कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री से अपील है कि बच्चों को ऑस्ट्रेलिया की तरह मोबाइल के गेम से बचायें. स्कूलों की जिम्मेदारी बढ़ गई है. हमारे संसद को यह विचार करना चाहिए कि ऑस्ट्रेलिया की तरह 16 वर्ष तक के बच्चों को मोबाइल से दूर रखना चाहिए. प्रिंसिपल जेके शर्मा ने कहा कि हमारा प्रयास बच्चों को एक सही दिशा देना है, ताकि शिक्षा के साथ साथ खेल में बच्चे अग्रणी बने.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है