सपने एक दिन में पूरे नहीं होते, निरंतर प्रयास करने की जरूरत : डीसी

रवींद्र भवन टाउन हॉल में करियर काउंसलिंग सह गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 6:50 PM

पाकुड़ नगर. जिला प्रशासन की ओर से प्रोजेक्ट प्रयास-हुनर से होनहार तक का सफर के तहत रवींद्र भवन टाउन हॉल में करियर काउंसलिंग सह गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार एवं उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने की. डीसी ने कहा कि सपने एक दिन में पूरे नहीं होते, इसके लिए निरंतर प्रयास करने की जरूरत है. हमें यह तो पता है कि हमें क्या बनना है, लेकिन कैसे बनना यह भी मालूम होना चाहिए. कहा कि आपके लाइफ में महत्वपूर्ण क्या है, यह जानना बहुत जरूरी है. उन्होंने छात्रों को लक्ष्य निर्धारण करने और उसे प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित रहने की सलाह दी. एसपी ने विद्यार्थियों को जेएसएससी, जेपीएससी, यूपीएससी, एसएससी, डिफेंस, रेलवे, बैंकिंग की ओर से ली जाने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को लेकर बेहतर समय प्रबंधन, सही दिशा में तैयारी के लिए उचित मार्गदर्शन बिंदुओं पर जानकारी दी. कहा कि आज प्रत्येक छात्र को अपने करियर के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है. उन्हें शुरुआत में ही लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए, ताकि समय से सफलता मिल सके. डीडीसी ने कहा कि बच्चों का करियर बनाने में माता-पिता का योगदान बहुत ही अहम होता है. बच्चों की इच्छा शक्ति की प्रेरणा स्रोत आपके माता-पिता है इनका सम्मान करें. जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर ने सभी छात्रों से अपील की कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग जरूर करें. स्पीड लिमिट में ही बाइक चलाएं. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर मैराथन दौड़ का आयोजन शुक्रवार को किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version