ब्रेथ एनालाइजर से वाहन चालकों की गयी जांच
जिला परिवहन विभाग की रोड सेफ्टी टीम व पुलिस कर्मियों ने ब्रेथ एनालाइजर से वाहनों चालकों की जांच की.
हिरणपुर. जिला परिवहन विभाग की रोड सेफ्टी टीम व पुलिस कर्मियों ने ब्रेथ एनालाइजर से वाहनों चालकों की जांच की गयी. वाहनों में यात्री बसों के अलावा छोटे यात्री वाहन व मालवाहक वाहन भी थे. जांच के क्रम में एक बाइक चालक नशा में ड्राइविंग करते पकड़े गये. चालकों को निर्देश दिया गया कि गाड़ियों के सभी कागजात गाड़ी में रखें. शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं अन्यथा सख्त कार्रवाई की जायेगी. वहीं नो-पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर जुर्माना लगाया गया. बिना हेलमेट के बाइक चालकों को ऑनलाइन जुर्माना लगाया गया. मौके पर थाना प्रभारी रंजन कुमार, सड़क सुरक्षाकर्मी अमित कुमार राम, अजहद अंसारी, प्रभात अरविंद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है