दवाओं की थोक बिक्री व गोदाम की आड़ में चल रहा था नशे का धंधा, तीन गिरफ्तार

मुर्शिदाबाद जिले की बहरामपुर थाना पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ अपनी कार्रवाई में लगातार दूसरी बड़ी सफलता हासिल की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 5:40 PM

प्रतिनिधि, फरक्का मुर्शिदाबाद जिले की बहरामपुर थाना पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ अपनी कार्रवाई में लगातार दूसरी बड़ी सफलता हासिल की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात गुप्त सूचना के आधार पर नकराजोल गांव स्थित एक दवा व्यवसायी के परिसर पर छापेमारी की गयी. इस छापेमारी में 5,650 फेंसाडील सिरप, कोडीन और अन्य प्रतिबंधित द्रव्य जब्त किये गये. इस दौरान पुलिस ने तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार किया. इनमें नकराजोल निवासी रोहित शेख (40), श्यामनगर निवासी दिलीप उरांव (52), और जलंगी थाना क्षेत्र के मिनाजुल मंडल (44) शामिल हैं. साथ ही, पुलिस ने घटनास्थल से एक सुजुकी इग्निस वाहन (पंजीकरण संख्या WB 58B 3310), एक मोटरसाइकिल (WB BA 9632), एक रिक्शा और दो मोबाइल फोन भी जब्त किये. बहरामपुर थाना प्रभारी, उदय शंकर घोष ने बताया कि तीनों आरोपी एनडीपीएस एक्ट के तहत दवाओं की थोक बिक्री और दवा गोदाम की आड़ में नशे का अवैध कारोबार कर रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किये गये आरोपियों को जंगीपुर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पूछताछ के लिए 10 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. पुलिस की यह कार्रवाई जिले में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर नकेल कसने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version