नशे में धुत ग्राहक ने दुकानदार से की मारपीट, जख्मी
गणपुरा गांव में गुरुवार को मारपीट का एक मामला प्रकाश में आया है. घटना गुरुवार दोपहर की है. दुकानदार मंटू कुमार पाल गणपुरा चौक पर अपने ठेला में अंडा बेच रहा था.
पाकुड़िया. गणपुरा गांव में गुरुवार को मारपीट का एक मामला प्रकाश में आया है. घटना गुरुवार दोपहर की है. दुकानदार मंटू कुमार पाल गणपुरा चौक पर अपने ठेला में अंडा बेच रहा था. उसी वक्त एक अज्ञात व्यक्ति नशे की हालत में आया और अंडा का आमलेट बनाने का ऑर्डर दिया. दुकानदार ने उस व्यक्ति से आमलेट के पैसे की मांग की तो उसने देने से इंकार किया और ठेला में रखे सामान को उल्टा कर तोड़ फोड़ करने लगा. इस दौरान शराबी व्यक्ति ने पत्थर चलाकर दुकानदार का सिर फोड़ दिया. स्थानीय लोगों ने शराबी को पकड़कर पाकुड़िया पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पर पाकुड़िया पुलिस गणपुरा पहुंची और शराबी को पकड़कर थाना ले गयी. पुलिस की पूछताछ में शराबी की पहचान गोलपुर निवासी रायमन टुडू के रूप में हुई है. इधर पीड़ित दुकानदार को पाकुड़िया अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया. उसने थाना प्रभारी को घटना की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है