मौसम में बदलाव होने से लोगों को गर्मी से राहत, जगह-जगह जलजमाव से लोग रहे परेशान

मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला-बदला नजर आया. मौसम में बदलाव होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं जगह-जगह जलजमाव से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 7:06 PM
an image

पाकुड़. मौसम में बदलाव होने से लोगों को जहां एक ओर गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर जगह-जगह जलजमाव से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला-बदला नजर आया. दोपहर तीन बजे के करीब बादलों की आवाजाही बनी रही. आसमान में बादलों की आवाजाही से मौसम के तल्ख तेवर में आयी नरमी से लोगों ने राहत की सांस ली है. उमड़-घुमड़ कर आये बादलों से बारिश के आसार बने रहे. करीब एक घंटे तक झमाझम बारिश भी हुई. बता दें कि दो दिन पूर्व मौसम के तेवर में बदलाव दिखा था. मौसम के बदलाव को देखते हुए जिले के किसान अच्छी बारिश होने की कामना कर रहे हैं. वहीं मौसम सुहावना होने के बाद बाजार में चहल-पहल रही. लोग छोटे बच्चों को भी लेकर बाजार में निकलते दिखे. इधर, जलजमाव की स्थिति को देखते हुए नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी राज कमल मिश्रा ने बताया कि साफ-सफाई को लेकर नगर परिषद क्षेत्र में तीन यूनिट काम कर रही है. बरसात के पूर्व नाला की सफाई कर दी जाएगी. लोगों को परेशानी ना हो, इसके लिए नाला सफाई का काम प्रारंभ कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version