ठंड के कारण पहाड़ी क्षेत्र के लोग घरों में दुबके

मौसम में बदलाव के कारण सोमवार को प्रखंड मुख्यालय समेत पहाड़ी क्षेत्र में अचानक घना कोहरा के साथ बूंदा -बांदी बारिश हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 5:51 PM

लिट्टीपाड़ा. मौसम में बदलाव के कारण सोमवार को प्रखंड मुख्यालय समेत पहाड़ी क्षेत्र में अचानक घना कोहरा के साथ बूंदा -बांदी बारिश हुई. शीतलहर की वजह से लिट्टीपाड़ा के साप्ताहिक हटिया में लोगो का भीड़ कम देखी गयी. लोग जल्दबाजी में हटिया में खरीदारी कर अपने-अपने घरों की ओर रुख करने लगे. वही प्रखंड के पश्चिमी पहाड़ी भाग में जबरदस्त कोहरा के साथ ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. इससे लोग अपने-अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गये. पहाड़ी क्षेत्र में जीवनयापन करने वाले ग्रामीण मेसा मालतो, बड़ा गुड़सो के गंगा पहड़िया, बड़ा कुटलो निवासी जबरा पहड़िया का कहना है कि अचानक काफी ठंड बढ़ गयी और घना कोहरा होने की वजह से हम ग्रामीण गांव घर से बाहर नहीं जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version