लिट्टीपाड़ा में बारिश की वजह से 24 घंटे से बिजली गुल

प्रखंड क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लगातार हो रहीं बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 6:47 PM

लिट्टीपाड़ा. प्रखंड क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लगातार हो रहीं बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश की वजह से लोग घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैx. सोमवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट में भी लोगों की काफी कम भीड़ देखी गयी. लगातार हो रही बारिश से सुदूरवर्ती गांव एवं पहाड़ों से आने वाले लोगों के कारण हटिया में खरीदारी कम हुई. हटिया में दुकान लगाने वाले व्यवसायियों की फल-सब्जी की बिक्री में काफी कम हुई. वहीं लिट्टीपाड़ा में हटिया के स्थायी जगह नहीं होने एवं सरकारी हटिया शेड नहीं होने के कारण दुकानदारों को खुले आसमान के नीचे दुकान करने को मजबूर हैं. वहीं बारिश के बीच क्षेत्र में बिजली भी गुल हो गयी है. ग्रामीण इलाकों में रविवार शाम से बिजली गुल हो गयी. इसके बाद सोमवार की शाम तक बिजली नहीं आने से लोग काफी परेशान हैं. 24 घटने से अधिक समय से बिजली नहीं रहने से लोगों का मोबाइल डिस्चार्ज होने से काफी परेशान रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version