बारिश के कारण पाकुड़िया में तीन दिनों से बिजली ठप, लोग मोमबत्ती के सारे बीता रहे रात

बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से दैनिक दिनचर्या का कार्य प्रभावित हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 5:54 PM
an image

पाकुड़िया. बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से दैनिक दिनचर्या का कार्य प्रभावित हो गया है. लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. लोग स्वयं को घर में कैद रखने को विवश हैं. बारिश के कारण प्रखंड में बिजली आपूर्ति तीन दिनों से ठप है. बिजली नहीं रहने के कारण इनवर्टर काम करना बिल्कुल ही बंद कर दिया है. मोबाइल चार्ज करना मुश्किल हो गया है. घरों पर लगे पानी टंकी खाली हो गया है. पानी का मोटर काम करना बंद कर दिया है. बिजली नहीं रहने के कारण सभी प्रज्ञा केंद्र और सीएसपी में ताला लटक गया है. विद्यार्थियों को अध्यापन कार्य में मुश्किल हो रहा है. अस्पताल में जीवन रक्षक दवाइयों के लिए रखे फ्रिजर और फ्रिज बंद हो गया है. शाम ढलते ही चारों ओर अंधेरा छा जाता है. तीन दिनों से लोग मोमबत्ती के सहारे रात काट रहे हैं. चारों ओर बिजली के लिए त्राहिमाम मंच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version