22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, बनाए जा रहे हैं पंडाल

पाकुड़ जिला मुख्यालय समेत प्रखंड इलाकों में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर है. कलाकार पंडाल बनाने में जुटे हुए हैं.

पाकुड़. जिला मुख्यालय समेत प्रखंड इलाकों में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर है. जहां एक ओर कलाकार पंडाल बनाने में जुटे हुए हैं. वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है. यदि नगर परिषद की बात की जाए तो नगर परिषद क्षेत्र में साफ-सफाई व्यापक तौर पर होने का दावा नगर परिषद के अधिकारी कर रहे हैं. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजकमल मिश्रा ने बताया कि दुर्गा पूजा में साफ-सफाई की किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी. साफ-सफाई को लेकर शनिवार को सफाई कर्मियों के साथ बैठक आयोजित की गयी है. बैठक में आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे. सफाई कर्मियों की देखरेख को लेकर सुपरवाइजर प्रतिनियुक्ति किए जाएंगे. उन्होंने पंडाल समिति के सदस्यों से अनुरोध करते हुए कहा कि अपने-अपने पंडाल पर डस्टबिन जरूर उपलब्ध करवाएं ताकि आसपास का वातावरण स्वच्छ रहे. श्रद्धालु श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना कर सकें. इसके अलावा उन्होंने बताया कि शहर में पूजा के अवसर पर भीड़ होने की संभावना बनी रहती है. लोग दोपहिया चार पहिया वाहनों से मां देवी दुर्गा के दर्शन को निकलते हैं. शहर में जाम की समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए शहर के चार जगह पर पार्किंग स्टैंड बनाया गया है. उन्होंने वाहन मालिकों व चालकों से अनुरोध करते हुए कहा कि अपने-अपने वाहन को नगर परिषद की ओर से बनाए गए पार्किंग स्टैंड में खड़ा करें ताकि जाम की समस्या ना हो और सुगमता पूर्वक श्रद्धालु माता का दर्शन कर सकें. कहा कि शहर को साफ-सुथरा रखने में शहर वासियों के सहयोग की अपेक्षा है.

अग्निशमन विभाग ने भी कर रखी है पूरी तैयारी :

दुर्गा पूजा पंडाल में किसी प्रकार की अनहोनी ना हो, इसको लेकर अग्निशमन विभाग ने भी कमर कस रखी है. अग्निशमन विभाग के अधिकारी रमेश सिंह ने बताया कि पूजा पंडाल समिति से अनुरोध है कि अपने-अपने पंडालों में अग्निशामक यंत्र की व्यवस्था जरूर रखें. बताया कि इसके लिए छोटा सिलेंडर करीब 6 लीटर वाली काफी कारगर साबित होती है. इन छोटे सिलेंडरों का इस्तेमाल पंडाल समितियाें को करनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए छोटे बाल्टी में बालू की व्यवस्था पूजा पंडाल समितियां को करना चाहिए ताकि समय रहते कुछ समय के लिए आग पर काबू पाया जा सके. उन्होंने पूजा पंडाल समितियां से अपील करते हुए कहा यदि किसी प्रकार के अनहोनी की आशंका होती है तो अग्निशमन विभाग के नंबर 9304953447 पर कॉल कर जानकारी दी जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें