23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मायापुर इस्कॉन मंदिर की तर्ज पर बन रहा मां दुर्गा पूजा का पंडाल

हिरणपुर दामिन डाकबंगला परिसर में 10 हजार स्क्वायर फीट का दुर्गा पूजा पंडाल बन रहा है.

हिरणपुर. प्रखंड मुख्यालय के दामिन डाकबंगला परिसर में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा दुर्गा पूजा की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. पंडाल के मुख्य गेट को मायापुर इस्कॉन मंदिर की तर्ज पर बनाया जा रहा है. साथ ही करीब दस हजार स्क्वायर फीट में विशाल पंडाल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वहीं शिल्पकार मां दुर्गा की प्रतिमा को रूप देने में जुटे हुए हैं. इस बाबत समिति के अध्यक्ष दीपक साहा ने बताया कि इस वर्ष भी भव्य पंडाल के साथ नवरात्र से पूजा प्रारंभ होगी. वहीं पंडाल का मुख्य गेट इस्कॉन मंदिर की तर्ज पर बनाया जा रहा है. इसके लिए राधाकृष्ण डेकोरेटर ढोरिया पश्चिम बंगाल द्वारा अनुभवी कारीगर पंडाल का निर्माण कर रहे हैं. इस वर्ष पूजा में कुछ खर्च लगभग 11-12 लाख रुपये तक होगा. उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा को दुर्गोत्सव के रूप में मनाया जाएगा. जहां 3 अक्टूबर को कलश स्थापना के साथ पूजा का शुभारंभ किया जाएगा. इसमें पूरे नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी. साथ ही स्थानीय बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता एवं झारखंड, बंगाल एवं बिहार के कलाकारों द्वारा ग्रुप डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसके अलावा 10, 11, 12 अक्टूबर को कोलकाता की डांडिया टीम द्वारा डांडिया उत्सव मनाया जाएगा. इसमें स्थानीय लोग भी काफी आनंद उठाते हैं. इसके अलावा पूजा के दौरान कई विभिन्न कार्यक्रम एवं नामचीन कलाकारों द्वारा भक्ति संगीत आयोजित होगा. उन्होंने कहा कि बीते वर्ष पूजा समिति को जिला प्रशासन द्वारा विधि-व्यवस्था, साफ-सफाई आदि के मापदंडों से जिले भर में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ था. इस दुर्गा पूजा को सफल बनाने में कमेटी के नारायण भगत, अजय यादव, राजकुमार भगत, अमित सिन्हा, रवींद्र भगत, रंजीत भगत, राधेश्याम रविदास, सुमित भगत, संजय साहा आदि कार्यकर्ताओं द्वारा अहम भूमिका निभायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें