सीओ ने जांच के क्रम में पत्थर लोड हाइवा किया पकड़ाया
प्रशासन ने रविवार की रात पत्थरों के अवैध ढुलाई के खिलाफ औचक छापेमारी अभियान चलाया.
हिरणपुर. प्रशासन ने रविवार की रात पत्थरों के अवैध ढुलाई के खिलाफ औचक छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पत्थर लोड हाइवा जब्त कर उसे थाना परिसर में सुरक्षित रखा. जानकारी के अनुसार छापेमारी टीम में सीओ मनोज कुमार, बीडीओ टुडू दिलीप, थाना प्रभारी नवीन कुमार सहित पुलिसबल शामिल थे. पत्थर लोड हाइवा संख्या एच16जी/3529 को हिरणपुर बाजार में करीब साढ़े नौ बजे रोककर जांच की गयी. चालक की ओर से माइनिंग चालान गोपालगंज उत्तर प्रदेश के नाम पर 18 अक्तूबर 2024 समय सुबह 5.44 समय निर्गत का दिखाया गया. सीओ ने बताया कि संभवत एक माइनिंग चालान पर कई ट्रिप पत्थर का परिवहन किया जा रहा होगा. चालक ने पिछली तारीख का चालान प्रस्तुत किया. हाइवा को जब्त कर इसकी जानकारी जिला खनन पदाधिकारी को कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है