लैंप्स सचिवों के बीच ई-पॉस मशीन वितरित
डीएसओ अभिषेक कुमार सिंह ने लैंप्स सचिवों के बीच ई-पॉस मशीन वितरण किया.
पाकुड़. डीएसओ अभिषेक कुमार सिंह ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के चयनित धान अधिप्राप्ति केंद्र लैंप्स के सदस्य सचिवों को किसानों से धान क्रय करने के लिए सरकार से आवंटित ई-पॉस मशीन, नमी मापक यंत्र एवं विश्लेषण किट दिया. संबंधित लैंप्स सदस्य सचिवों को निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाय. पोषक क्षेत्र के किसानों से धान क्रय करें. मशीन से ही धान क्रय करने के लिए निर्देश दिया. साथ ही साथ लैंप्स में क्रय पंजी, स्टॉक पंजी एवं अन्य आवश्यक कागजातों को भी रखने के लिए कहा. मौके पर श्रीरामपुर लैंप्स लैंप्स के सदस्य सचिव परमेन रविदास, कंप्यूटर ऑपरेटर रवि कुमार, लेखापाल शमीम अख्तर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है