प्रेम व भाईचारे के साथ मनाया गया ईद-उल-अजहा
प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा प्रेम व भाईचारे के साथ मनाया गया.
17 जून फोटो संख्या 01 कैप्शन नमाज अदा करते लोग प्रतिनिधि, पाकुड़िया प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा प्रेम व भाईचारे के साथ मनाया गया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पाकुड़िया, मोंगलाबान्ध, लकड़ापहाड़ी, राजपोखर, पलियादहा, डोमनगड़िया, फुलझिनंझरी ग्राम स्थित मस्जिदों और ईदगाहों में इक्कठा होकर बकरीद की नमाज अदा की. एक-दूसरे के गले मिलकर बकरीद की बधाई दी. इस दौरान इमामों और मौलानाओं ने अल्लाह के प्रति समर्पण, प्रेम और क्षमा का संदेश दिया. बताया गया कि यह पर्व विश्व प्रेम, भाईचारे, त्याग और सेवा भाव का संदेश देता है. बकरीद कुर्बानी का दिन है. प्यारे वस्तु की कुर्बानी दी जाती है. नमाज अदा करने के बाद बकरे की कुर्बानी दी गयी व उसे तीन हिस्सों में बांट कर एक हिस्से को गरीबों में बांटा गया, जबकि दूसरे हिस्से को अपने रिश्तेदारों एवं परिचितों के घर भेजा गया. वहीं शेष एक हिस्से का उपयोग स्वयं किया गया. पर्व में किसी प्रकार का व्यवधान न हो इसके लिए जगह-जगह पर पुलिस गश्त करती रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है