25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईजरप्पा ने ईशाकपुर रेल फाटक पर आरओबी निर्माण के लिए सौंपा ज्ञापन

ईशाकपुर रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण को लेकर गुरुवार को ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन हावड़ा मंडल के अध्यक्ष-सह-भाजपा नेता हिसाबी राय ने पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर को ज्ञापन सौंपा.

पाकुड़. सदर प्रखंड अंतर्गत ईशाकपुर रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण को लेकर गुरुवार को ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन हावड़ा मंडल के अध्यक्ष-सह-भाजपा नेता हिसाबी राय ने पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान इजरप्पा के सचिव राणा शुक्ला, भाजपा नेता सुशील साहा भी मौजूद रहे. कोलकाता स्थित महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर के कार्यालय में इजरप्पा के प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें ज्ञापन सौंपा. इस दौरान पूर्व रेलवे उप महाप्रबंधक (सा) वेद प्रकाश, मुख्य यात्री संचालन प्रबंधक पूर्व रेलवे रोशन कुमार मौजूद थे. ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि ईशाकपुर रेलवे एलसी गेट नंबर 39/ए/टी काफी व्यस्ततम रेलवे गेटों में शामिल है. ईशाकपुर रेलवे गेट उत्तरी छोर पर बाईपास रिंग रोड पर स्थित है. यह मार्ग पाकुड़ से होकर पश्चिम बंगाल को झारखंड से जोड़ता है. इस मार्ग से अनवरत छोटी बड़ी वाहनों का आवागमन होता है. इस रेलवे गेट के एक छोर पर पाकुड़ का व्यस्ततम रेलवे यार्ड भी मौजूद है. यहां 24 घंटे रेलवे मालगाड़ियों का शंटिंग होता रहता है. दूसरी ओर एक वेस्ट केबिन है. इस रेल गेट से ट्रेन एवं मालगाड़ियों का बहुत ज्यादा मूवमेंट है. पैसेंजर से लेकर मेल एक्सप्रेस और मालगाड़ियों का अत्यधिक आवागमन होता है, जिस वजह से ज्यादातर समय रेल गेट बंद रहता है. इसी में छात्रों से लेकर शिक्षक, सरकारी कर्मचारी, मरीज, न्यायालय आने वाले लोग फंस जाते हैं. इसलिए यहां ओवरब्रिज का निर्माण अति आवश्यक है. अगर ओवरब्रिज का निर्माण होता है, तो लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी. ईजरप्पा अध्यक्ष हिसाबी राय ने बताया कि महाप्रबंधक पूर्व रेलवे कोलकाता मिलिंद देउस्कर ने इस विषय को गंभीरता से लिया है. आरओबी निर्माण के प्रस्ताव पर सहमति जतायी है और जल्द ही उक्त स्थल की जांच कराने की बात कही है. 05406 डाउन साहेबगंज-रामपुरहाट पैसेंजर के समय सारणी बदलने पर विस्तारपूर्वक वार्ता के उपरांत मुख्य यात्री संचालन प्रबंधक पूर्व रेलवे कोलकाता रोशन कुमार को उक्त पैसेंजर ट्रेन की समय सारणी बदलने के लिए महाप्रबंधक, पूर्व रेलवे कोलकाता ने अविलंब कार्रवाई का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें