14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान के 48 घंटे पूर्व से बाहरी नेता को क्षेत्र से बाहर रखने का दिया निर्देश

आयुक्त ने संथाल परगना के छह जिले एवं बिहार व बंगाल के अधिकारियों के साथ की बैठक

पाकुड़. संथालपरगना प्रमंडल के आयुक्त लालचंद डाडेल शुक्रवार को पाकुड़ पहुंचे. उन्होंने पाकुड़ समाहरणालय सभागार कक्ष में संथाल परगना के छह जिलों के अधिकारी व बिहार एवं बंगाल के अधिकारियों के साथ बैठक की. सर्वप्रथम पाकुड़ के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने सभी वरीय अधिकारियों, अन्य जिला के उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक का स्वागत करते हुए कहा कि यह बैठक अंतर्राज्यीय व अंतर जिला की बैठक विधानसभा आम चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने व शांतिपूर्ण मतदान को लेकर मुख्य रूप से आयोजित की गयी है. बैठक में सीमावर्ती इलाकों में पड़ने वाले बूथों पर विशेष चौकसी बरतने, चेकनाका पर विशेष चेकिंग अभियान चलाने, बॉर्डर वाले जंगली क्षेत्रों में संयुक्त रूप से एलआरपी चलाने, सूचनाओं का आदान प्रदान करने सहित कई बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. साथ ही एक राज्य से दूसरे राज्य में भागे हुए अपराधियों की सूची का आदान-प्रदान किया गया. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. आयुक्त लालचंद डांडेल ने कहा कि 20 नवंबर को चुनाव होना है. जिला निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नियमों का पालन कर चुनाव को संपन्न कराना पहली प्राथमिकता है. चुनाव संपन्न कराने को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है. उन्होंने बिहार राज्य में शराबबंदी के मद्देनजर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही. साथ ही उन्होंने नशीली पदार्थ, जाली नोट जैसी तस्करी पर सख्ती से निपटने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने अपराधियों व अभियुक्तों के सीमावर्ती दूसरे जिले में आवागमन पर रोक लगाने, असामाजिक तत्वों का ब्यौरा साझा करने, चुनाव के दरम्यान सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने, अंतर्राज्यीय एवं अंतरजिला सीमा पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हेतु मिरर एवं कंपोजिट चेकपोस्ट बनाने, नगद, शराब, ड्रग्स या अन्य कोई उपहार के अवैध परिवहन की निगरानी रखने का निर्देश दिया. उन्होंने पदाधिकारियों को समन्वय बनाकर काम करने की बात कही. उन्होंने अधिकारियों को मतदान से 48 घंटे पूर्व बाहरी नेताओं को क्षेत्र से बाहर रखने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें