निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करानी है निर्वाचन की प्रक्रिया

लोकसभा चुनाव को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए प्रतिनियुक्त किए गए माइक्रो ऑब्जर्वर को रवींद्र भवन में प्रशिक्षण दिया गया. माइक्रो ऑब्जर्वर के प्रशिक्षण का जायजा लेने सामान्य प्रेक्षक व डीसी पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 7:01 PM

पाकुड़. लोकसभा निर्वाचन-2024 को सकुशल पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए प्रतिनियुक्त किए गए माइक्रो ऑब्जर्वर को गुरुवार को रवींद्र भवन में प्रशिक्षण दिया गया. माइक्रो ऑब्जर्वर के प्रशिक्षण का जायजा लेने सामान्य प्रेक्षक सौरभ पहाड़ी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल रवींद्र भवन टाउन हॉल पहुंचे. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने प्रशिक्षण के संबंध में आवश्यक जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मतदान के एक दिन पूर्व माइक्रो ऑब्जर्वर को समय पर डिस्पैच सेंटर पहुंचने, पोलिंग पार्टी के साथ समन्वय बनाकर चलने, बूथ में आवश्यक तैयारियों की स्थिति देखने, मतदान की समाप्ति के उपरांत रिसीविंग सेंटर तक के कार्य, मॉक पोल का निरीक्षण, मतदान अभिकर्ता की उपस्थिति, अमिट स्याही, मतदाता रजिस्टर आदि का निरीक्षण करना सुनिश्चित करने की जानकारी दी गयी. निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए विभिन्न बैंकों व बीएसएनएल से माइक्रो आब्जर्वर अधिकारी अथवा कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है. यह सभी राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक के मार्गदर्शन में कार्य करेंगे. सामान्य प्रेक्षक सौरभ पहाड़ी ने निर्वाचन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव कार्य सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी अपने दायित्व का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें. भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य निर्वाचन की प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना है. आप सभी की ड्यूटी माइक्रो आब्जर्वर के रूप में लगायी गयी है. इसलिए आप सभी कुशलता पूर्वक सौंपे गए जिम्मेदारियों का आपसी समन्वय से निर्वहन कर निर्वाचन कार्य में अपनी सहभागिता प्रदान करें. मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, परियोजना निदेशक अरुण कुमार एक्का, जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version