चंद्रपुरा गांव में आयी बिजली, लगा नया ट्रांसफॉर्मर
चंद्रपुरा गांव में महेशपुर विधायक के प्रयास से नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया.
महेशपुर. चंद्रपुरा गांव में महेशपुर विधायक के प्रयास से नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया. ज्ञात हो कि बीते कई माह से चंद्रपुरा गांव में ट्रांसफॉर्मर खराब पड़ा था. इसके बाद ग्रामीणों ने विभाग सहित स्थानीय विधायक को जानकारी देते हुए नया ट्रांसफॉर्मर की मांग की थी. मंगलवार को विधायक प्रो स्टीफन मरांडी के प्रयास से उक्त गांव के लोगों के लिए एक नये ट्रांसफार्मर लगवाने को लेकर पहल की गयी. इधर गांव में ट्रांसफॉर्मर लगने पर राजू मुर्मू, सुशील बास्की, मुन्ना प्यारेलाल, मनोज किस्कू आदि ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है