हाइवा के धक्के से बिजली पोल क्षतिग्रस्त, बिजली हुई बाधित
हाइवा के धक्के से बिजली पोल क्षतिग्रस्त, बिजली हुई बाधित
पाकुड़. नगर थाना क्षेत्र के मदपाड़ा जाने वाले रास्ते में रविवार की सुबह एक हाइवा अनियंत्रित होकर घुस गयी. रास्ता संकरा होने के कारण गाड़ी वहां के बिजली पोल से टकरा गयी, जिससे आवागमन बाधित हो गया. जोरदार आवाज पर लोगों की नींद टूटी और बाहर निकले, तबतक चालक व उपचालक फरार हो चुका था. घटना सुबह चार बजे की बतायी जाती है. हादसे के बाद बिजली बाधित हो गयी. नगर थाना प्रभारी हरिदेव प्रसाद ने बताया कि घटनास्थल पर करीब 8 बजे पहुंचने पर वहां हाइवा नहीं थी. हालांकि, गाड़ी का नंबर मिल गया है. बिजली विभाग से आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. जेइ आशीष कुमार पटेल ने बताया कि, नुकसान का आकलन कर ट्रक मालिक से जुर्माना वसूला जायेगा. जुर्माने की राशि नहीं देने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है