10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रोन्नति को लेकर बिजली कर्मियों ने हड़ताल पर जाने का दिया अल्टीमेटम

झारखंड पावर वर्कर यूनियन के बैनर तले बैठक हुई. कहा गया कि अंचल साहिबगंज व दुमका के सभी तकनीकी एवं गैर तकनीकी कर्मचारी प्रोन्नति से वंचित हैं. निगम की कार्यप्रणाली के कारण कर्मचारी हड़ताल पर जाने को विवश हैं.

पाकुड़. प्रोन्नति की मांग को लेकर शुक्रवार को धनुषपूजा स्थित पावर हाउस कार्यालय में झारखंड पावर वर्कर यूनियन के बैनर तले बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आशीष कुमार ने की. बैठक में साहिबगंज अंचल के अंतर्गत पाकुड़ एवं साहिबगंज प्रमंडल के कर्मचारी शामिल हुए. बैठक में सर्वसम्मति से प्रोन्नति के मामले को प्रमुखता से उठाया गया. मौके पर जिला अध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के सभी आपूर्ति क्षेत्र के तकनीकी एवं गैर तकनीकी कर्मचारियों को ससमय प्रोन्नति दे दी गयी है. केवल विद्युत आपूर्ति क्षेत्र दुमका के दोनों अंचल साहिबगंज एवं दुमका इस प्रोन्नति से वंचित हैं. इस कारण से सभी तकनीकी एवं गैर तकनीकी कर्मचारियों में रोष एवं आक्रोश बना हुआ है. निगम की कार्यप्रणाली के कारण कर्मचारी हड़ताल पर जाने को विवश हैं. इसके लिए साहिबगंज अंचल के उपमहाप्रबंधक तकनीकी पूरी तरह जिम्मेवार हैं. यूनियन हड़ताल नहीं करना चाहता लेकिन उपमहाप्रबंधक हड़ताल का माहौल बना रहे हैं. यदि साहिबगंज-पाकुड़ की बिजली गुल होती है तो इस औद्योगिक अशांति के लिए उपमहाप्रबंधक जिम्मेदार होंगे. मौके पर वरुण कुमार, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, मनोज साहू, मनीष कुमार सिंह, मनोवर साह, विजय कुमार महतो, उमेश महतो, ज्योति प्रीतम आचार्य, अरुण कुमार, रवि दास, मनोज कुमार, प्रकाश महतो, सृष्टि गौरव समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें