पाकुड़ नगर. आगामी विधानसभा आम चुनाव 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को रवींद्र भवन टाउन हॉल में बीएलओ एवं पर्यवेक्षक की उन्मुखीकरण कार्यशाला सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. उपायुक्त ने कार्यशाला में सभी बीएलओ तथा बीएलओ पर्यवेक्षक का उत्साहवर्धन किया तथा आने वाले विधानसभा चुनाव में बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया. कार्यशाला में मतदाता सूचना पर्ची का मतदान की तिथि से पांच दिन पूर्व मतदाताओं के बीच वितरण करने एवं मतदाता रजिस्टर पर मतदाता सूचना पर्ची प्राप्त करने वाले मतदाता का हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान प्राप्त करने का निर्देश दिया. साथ ही अनुपस्थित, स्थानांतरित एवं मृत वोटर की सूची तैयार करने एवं पुराना लेमिनेटेड मतदाता फोटो पहचान पत्र वाले मतदाताओं का विवरण विहित प्रपत्र में तैयार करने की बात कही. जिन मतदाताओं के पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है, वैसे मतदाताओं का भी विवरण प्रपत्र में तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. 85 वर्ष से अधिक आयु व दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग कराने में सहयोग करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. इसके अलावा मतदान पूर्व दिवस में मतदान दल से समन्वय स्थापित कर सहयोग प्रदान करने, मतदान दिवस में हेल्प डेस्क कार्य करने, मतदान केंद्र पर सुविधा उपलब्ध कराने से संबंधित कार्य की जानकारी सभी बीएलओ को दी गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी बीएलओ तथा बीएलओ पर्यवेक्षक से कहा कि मतदान जागरूकता दल बनाकर मतदाताओं को जागरूक करें तथा सूची का घर घर सत्यापन में बीएजी का सहयोग लें. मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में रात्रि चौपाल लगाकर शत प्रतिशत मतदाताओं से संपर्क कर चुनाव गतिविधियों को करेंगे. उन्होंने मतदाता सूची संशोधन पत्र में किए गए प्रतिदिन कार्य का प्रतिवेदन निर्वाचन निबंधन कार्यालय में निश्चित रूप से जमा करने का भी निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को पुनः सम्मानित किया जाएगा. विधानसभा आम चुनाव 2024 में शत-प्रतिशत मतदान कराने को लेकर उपायुक्त व उप विकास आयुक्त एवं उप निर्वाची पदाधिकारी ने स्वीप कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया. साथ ही भारत चुनाव गाने पर मोबाइल प्रकाश लहराकर रोशनी से पूरे हॉल को जगमगाया गया. साथ ही अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया. कार्यशाला में अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी, भूमि सुधार उप समाहर्ता मनीष कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहनलाल मरांडी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू, अंचलाधिकारी भागीरथ महतो सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है