गणित के शिक्षक को दी गयी भावभीनी विदाई
डीएवी पब्लिक स्कूल में शिक्षक के सेवानिवृति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. गणित के शिक्षक भवेश कुमार यादव को सम्मान के साथ भावभीनी विदाई दी गयी.
पाकुड़ नगर. डीएवी पब्लिक स्कूल में शिक्षक के सेवानिवृति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. गणित के शिक्षक भवेश कुमार यादव को सम्मान के साथ भावभीनी विदाई दी गयी. इस दौरान शिक्षकों ने उन्हें पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न प्रदान किया. भवेश कुमार के सम्मान में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती ने उनके लंबे कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि कुछ लोग अपने कार्यों से अपनी अलग पहचान बनाते हैं, उनमें से भवेश एक हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल में अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठ, स्नेहभाव समर्पण के साथ दायित्वों को पूरा किया. उनके इस अमूल्य योगदान के लिए डीएवी परिवार हमेशा याद रखेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है