Pakur News: सड़क का अतिक्रमण गंभीर समस्या, ड्रेनेज के लिए नाला जरूरी
प्रभात खबर के प्रभात संवाद कार्यक्रम के जरिये लोगों ने रखे स्थानीय मुद्दे
कार्यक्रम. प्रभात खबर के प्रभात संवाद कार्यक्रम के जरिये लोगों ने रखे स्थानीय मुद्दे
प्रतिनिधि, हिरणपुरप्रखंड मुख्यालय में मुख्य सड़क के किनारे बनी नाली वर्षों से जाम पड़ी हुई है, जिससे गंदा पानी लगातार सड़क पर बह रहा है. यह समस्या स्थानीय लोगों के लिए न केवल असुविधा का कारण बन रही है, बल्कि संक्रमण और बीमारियों के फैलने का भी खतरा बढ़ा रही है. इस समस्या को लेकर स्थानीय निवासियों ने कई बार प्रशासन से मदद की अपील की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. बुधवार को प्रभात खबर की ओर से आयोजित प्रभात संवाद कार्यक्रम के जरिये उपस्थित लोगों ने इसी गंभीर मुद्दे को उठाया और प्रशासन तक अपनी आवाज़ पहुंचाने का प्रयास किया. प्रभात संवाद की अध्यक्षता स्थानीय समाजसेवी जबरदाहा निवासी राजेश हेंब्रम ने की. इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. चर्चा के दौरान मुख्य सड़क पर बने गड्ढों और जाम पड़ी नाली की समस्या पर गंभीर चिंता जताई गई. नाली के जाम होने के कारण घरों और दुकानों का गंदा पानी सीधे मुख्य सड़क पर बह रहा है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि बाजार की मुख्य सड़क पर दुकानदारों और अस्थायी ठेलों के कारण अतिक्रमण हो गया है. इससे नाली और पानी की निकासी पूरी तरह अवरुद्ध हो गई है. सड़क पर बहता गंदा पानी न केवल आवाजाही में बाधा डाल रहा है, बल्कि स्वास्थ्य समस्याओं का भी कारण बन रहा है. इस संवाद के माध्यम से स्थानीय जनता ने प्रशासन से अपील की कि नाली की सफाई और पानी निकासी की उचित व्यवस्था की जाये. बाजार क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के लिए भी त्वरित कदम उठाए जाने की मांग की गयी.
क्याबोले लोग
बाजार में एनएच 333ए मुख्य सड़क बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो गया है, जिससे वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का डर बना रहता है. इसपर प्रशासनिक पहल की जरूरत है.
-राजेश हेंब्रम, समाजसेवीप्रखंड मुख्यालय में नाले का घोर अभाव है. नाला नहीं होने से बरसात एवं घरों का गंदा पानी मुख्य सड़क पर बहता है. इससे मुख्य सड़क खराब हो रही है.
-राजू दे, स्थानीयएक तरफ स्वच्छता की बातें होती हैं, वहीं बाजार के मुहल्ले में गंदगी फैली हुई है. इसकी साफ-सफाई बेहद जरूरी है, ताकि लोगों को स्वच्छ वातावरण मिले.
चंदन भगत, स्थानीयगंदगी ओर नाले की साफ-सफाई के लिए प्रशासन को ध्यान देना चाहिए. नाले की सफाई होने से घरों का पानी निकासी सही तरीके से होगा.
संदीप साहा, स्थानीयहिरणपुर बाजार में नालियों का अतिक्रमण के कारण अनवरत गंदा पानी सड़क पर बहता है. इसलिए अतिक्रमण हटाना जरूरी है.
-शिव साहा, स्थानीयमुख्य सड़कों के गड्ढों को भरने की जरूरत है. इससे सड़क दुर्घटना में कमी आयेगी. वहीं सड़क के दोनों तरफ ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने की जरूरत है.
-राजकिशोर बागती, स्थानीयडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है