आवंटित महीने में ही राशन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें: आइटीडीए निदेशक
आवंटित महीने में ही राशन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें: आइटीडीए निदेशक
प्रतिनिधि, पाकुड़िया प्रखंड सभागार में प्रखंड के सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ आइटीडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. उन्होंने सभी इ-केवाइसी करने तथा स्टॉक पंजी अपडेट रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि, प्रत्येक डीलर आवंटित महीने में ही सभी कार्डधारकों को राशन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. डीलरों को फाइलेरिया की दवा सेवन को लेकर जागरूक किया. उन्होंने बताया कि फाइलेरिया से बचाव के लिए यह दवा दो वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को लेनी चाहिए. सभी योग्य लाभुकों को डीइसी की गोली, अल्बेंडाजोल और आइवरमेक्टिन की दवा उम्र और ऊंचाई के अनुसार साल में एक बार जरूर दी जाये. बैठक में बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, प्रखंड प्रमुख कालिदास मरांडी, एमओ त्रिदीप शील सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी डीलर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है