छह दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
पाकुड़ सदर प्रखंड के सोनाजोड़ी स्थित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में छह दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया.
पाकुड़. सदर प्रखंड के सोनाजोड़ी स्थित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को आयोजित छह दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया. इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त 26 दीदियों को जिला अग्रणी प्रबंधक मनोज कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस निशिकांत नीरज, वरिष्ठ संकाय सह कार्यक्रम समन्वयक अमित कुमार बर्धन ने संयुक्त रूप से प्रमाणपत्र दिए. मौके पर एलडीएम मनोज कुमार ने प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाओं को प्रमाण पत्र का उपयोग कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने की अपील की. वहीं जिला कार्यक्रम प्रबंधक निशिकांत नीरज ने जेएसएलपीएस द्वारा संचालित की जाने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी. प्रशिक्षण का लाभ उठाकर व्यवसाय शुरू करने की अपील की. अमित कुमार बर्धन ने कहा कि जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आर्थिक रूप से समृद्धि जरूरी है. आरसेटी द्वारा ऐसे कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जो ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाते हैं. उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत दीदियों को प्रोजेक्ट रिपोर्ट, बैकिंग, बीमा, विपणन आदि के संबंध में विस्तार से बताया गया है. मौके पर वापी दास, मोतीलाल साहा समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है