इआरएमसी व इआरएमयू ने दर्ज की जीत, संघ की मान्यता बरकरार
इआरएमसी व इआरएमयू ने दर्ज की जीत, संघ की मान्यता बरकरार
प्रतिनिधि, पाकुड़ रेल संगठनों की मान्यता को लेकर हुए चुनाव का परिणाम गुरूवार को आ गया. हावड़ा में हुई मतगणना में ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस व ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन ने जीत दर्ज करते हुए संघ की मान्यता बरकरार रखी है. ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस शाखा की जीत पर गुरुवार को शाखा के सदस्यों ने माल गोदाम स्थित यार्ड में जश्न मनाया. इस दौरान एक-दूसरे को गुलाल लगाया. शाखा के कोषाध्यक्ष संतोष कुमार ठाकुर ने बताया कि पूर्व रेलवे के सभी चार मंडलों हावड़ा, आसनसोल मालदा व सियालदह में रेल संगठनों की मान्यता को लेकर चुनाव कराया गया था. गुरुवार को मतगणना संपन्न हुई है. हावड़ा, आसनसोल मालदा, जमालपुर वर्कशॉप में ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस संगठन को बहुमत प्राप्त हुआ है, जिससे शाखा के सदस्यों में खुशी है. अब संघ की मान्यता बरकरार रहेगी. संघ पूर्व की भांति रेलवे कर्मचारियों के ओल्ड पेंशन स्कीम समेत अन्य चीजों को लेकर लिए बढ़-चढ़कर के काम करेगी. वही ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के अध्यक्ष अखिलेश चौबे ने बताया कि पूरे पूर्वी रेलवे जोन में ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन प्रथम स्थान पर रहा है. 41.83 प्रतिशत मत शाखा को प्राप्त हुए हैं. मौके पर ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस की ओर से मोहम्मद फजले रहमान, भोपाली कुमार दीपक राम नितेश कुमार राहुल कुमार छोटू कुमार अमित चौरसिया समेत अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है