Loading election data...

पीड़ित परिवारों को हर संभव दिया जायेगा सहयोग : डॉ आशा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ आशा लकड़ा सोमवार को महेशपुर के गायबथान गांव पहुंची.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 6:39 PM

महेशपुर. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ आशा लकड़ा सोमवार को महेशपुर के गायबथान गांव पहुंची. उन्होंने विगत 18 जुलाई को जमीन विवाद में हुई मारपीट मामले में पीड़ित परिवारों से मिलकर पूरी घटना के बारे में जानकारी ली. उन्होंने हर संभव मदद पहुंचाने की बात कही. डॉ आशा लकड़ा ने स्थानीय प्रशासन को दखल दिलाने व उक्त जमीन से सटे एक पक्के मकान की नापी कर उसे भी हटवाने का निर्देश दिया. सीओ-सीआई सहित अन्य कर्मियों के साथ मिलकर उक्त जमीन की आगे की कार्यवाही में जुट गयी. इधर अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य ने कहा कि आज गायबथान गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार वालों से मिलकर हालचाल जाना. मौके पर पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन, जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय, बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, सीओ संजय कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version