हर एक सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिए है काफी महत्वपूर्ण : सांसद

प्रखंड के बड़कियारी मदरसा के समीप सोमवार को झामुमो का एक दिवसीय विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं सम्मेलन जिलाध्यक्ष श्याम यादव के नेतृत्व में हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 6:33 PM

21 अक्टूबर फोटो संख्या-10 कैप्शन- कार्यक्रम में मौजूद सांसद व अन्य प्रतिनिधि, महेशपुर प्रखंड के बड़कियारी मदरसा के समीप सोमवार को झामुमो का एक दिवसीय विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं सम्मेलन जिलाध्यक्ष श्याम यादव के नेतृत्व में हुआ. कार्यकर्ता सम्मेलन में महेशपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर व पाकुड़िया प्रखंड के सैकड़ो महिला व पुरुष कार्यकर्ता शामिल हुए. मंच का संचालन जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने किया. कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में राजमहल सांसद विजय हांसदा, स्थानीय विधायक प्रो स्टीफन मरांडी, झामुमो की युवा नेत्री उपासना मरांडी शामिल हुईं. सांसद विजय हांसदा ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में जिस तरह सभी कार्यकर्ताओं ने मेहनत की थी उसके मुकाबले विधानसभा चुनाव में ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. सभी कार्यकर्ता आपस में समन्वय बनाकर राज्य सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए झामुमो प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने का काम करें. कहा कि हरेक सीट हमारे लिए महत्वपूर्ण है. हमें राज्य की सत्ता में पुनः हेमंत सोरेन की सरकार को राज्य में स्थापित करना है. इसमें झामुमो के सभी कर्मठ सिपाहियों का सहयोग जरूरी है. जिला संगठन प्रभारी एजाजुल ईस्लाम, जिला उपाध्यक्ष हाजी समद अली, जिला सचिव सुलेमान बास्की ने बारी-बारी से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी आज से ही चुनाव की तैयारी में लग जायें. हेमंत सरकार ने राज्य के गरीब, आदिवासियों व मूलवासियों के उत्थान के लिए अनेकों योजनाओं को धरातल पर उतारने के काम किया है. क्षेत्र की महिलाओं में मंईयां योजना को लेकर खासा उत्साह है. सभी अपने-अपने क्षेत्र की महिलाओं को यह भी बताएं कि दिसंबर से मंईयां योजना की राशि 2500 रुपये कर दी गयी है. साथ ही सभी प्रखंड कमेटी को पंचायत कमेटी व बूथ कमेटी को नये सिरे से बनाने का निर्देश दिया. कार्यक्रम में कई दलों के सैकड़ों लोगों ने झामुमो का दामन थामा. सांसद व विधायक ने पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया. मौके पर पिंकू शेख, अनारुद्दीन मियां, मोतीलाल हांसदा, कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम, रुहुल अमीन, जेम्स सुशील हेंब्रम, जोसीफिना हेंब्रम, इकबाल हुसैन, जानिसार अख्तर, योगेंद्र मुर्मू, अनीता मुर्मू, विनिता मरांडी, निर्मला मुर्मू आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version