लोक अदालत में 12 मामलों का निष्पादन, एक करोड़ रुपये से अधिक के समझौते

पाकुड़ व्यवहार न्यायालय में शनिवार को विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत में 12 मामलों का निपटारा किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 4:58 PM

पाकुड़. पाकुड़ व्यवहार न्यायालय में शनिवार को विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत में 12 मामलों का निपटारा किया गया. इनमें एक करोड़ एक लाख 50 हजार 511 रुपये की राशि समझौता किया गया. विशेष लोक अदालत का आयोजन झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष शेषनाथ सिंह की अध्यक्षता में किया गया. पीडीजे शेषनाथ सिंह ने कहा कि इस विशेष लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मोटर दुर्घटना वाद को आपसी सुलह समझौता कर निष्पादन करें. इंश्योरेंस कंपनियों से संबंधित अधिवक्ता को वाद सेटलमेंट में अपना सहयोग देने को कहा. विशेष लोक 37 मामलों को चिह्नित किया गया था, जिनमें से 12 वादों का निष्पादन किया गया. साथ ही 1,01,50, 511 (एक करोड़ एक लाख पचास हजार पांच सौ ग्यारह रुपये) के समझौते कराये गये. मौके पर अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम कुमार क्रांति प्रसाद, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शिल्पा मुर्मू, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल मांझी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सदिश उज्जवल बेक, डालसा सचिव अजय कुमार गुड़िया, प्रभारी न्यायाधीश विजय कुमार दास, इंश्योरेंस कंपनियों के अधिवक्तागण लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ नुकुमुदीन शेख, संजीव कुमार मंडल, सहायक गंगाराम टुडू, अफजार हुसैन विश्वास, सभी पीएलवी, कोर्ट कर्मी समेत वादी-प्रतिवादी उपस्थिति रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version