पाकुड़ नगर. झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने पाकुड़ नगर अध्यक्ष आदित्य कुमार तिवारी से स्पष्टीकरण पूछा है. जिलाध्यक्ष श्री यादव ने पत्र जारी कर कहा है कि पाकुड़ अंचल कार्यालय व पाकुड़िया थाने से उनके विरुद्ध शिकायत प्राप्त हुई है, जिसमें उनपर जिला समिति की ओर से प्रदत्त शक्तियों के सीमा की अवहेलना करते हुए पार्टी की छवि को धूमिल करने का आरोप लगा है. आरोप के आलोक में पाकुड़ नगर उपाध्यक्ष को पदमुक्त करते हुए पत्र प्राप्ति के सात दिनो के अंदर स्पष्टीकरण जिला कार्यालय में प्रेषित करने की बात कही गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है