101 पीवीटीजी बच्चों को कराया गया एक्सपोजर विजिट
समावेशी शिक्षा के तहत 101 विशेष बच्चों का एक्सपोजर विजिट सह आत्मविश्वास निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
पाकुड़. समावेशी शिक्षा के तहत 101 विशेष बच्चों का एक्सपोजर विजिट सह आत्मविश्वास निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि ग्रामीण पृष्ठभूमि के बच्चों को एक्सपोजर विजिट के माध्यम से उनमें आत्मविश्वास जगाना, ज्ञान बढ़ना, मनोबल बढ़ाना है. जिले के सभी प्रखंडों से पीवीटीजी एवं दिव्यांग बच्चों को एक्सपोजर विजिट के लिए लाया गया है. इस प्रकार के कार्यक्रम से दिव्यांग बच्चे भी अन्य बच्चों के साथ मिलकर शिक्षा ग्रहण करेंगे. एक्सपोजर विजिट अंतर्गत परिसदन, रेलवे स्टेशन, मॉडल थाना, सीएम स्कूल एक्सीलेंस पाकुड़, डीसी आवास, सदर अस्पताल, ओल्ड एज होम, आरसेटी सेंटर, फायर ब्रिगेड, समाहरणालय, सिदो-कान्हू पार्क, वीआइपी रोड का भ्रमण करवाया गया. सूचना भवन में उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बच्चों से सीधा संवाद किया. उपायुक्त ने बताया कि पीवीटीजी एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को एक्सपोजर विजिट करने का उद्देश्य उनका मनोबल बढ़ाना एवं विभिन्न नई जानकारियों से अवगत कराना है. मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, पीएमयू सेल के सभी कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है