फरक्का विधायक ने सड़क का किया शिलान्यास

फरक्का विधायक मनिरुल इस्लाम ने एक किलोमीटर सड़क निर्माण का शिलान्यास किया.

By BIKASH JASWAL | April 26, 2025 5:36 PM

फरक्का.. फरक्का विधायक मनिरुल इस्लाम ने शनिवार को 85 लाख की प्राक्कलित राशि से बनने वाले फरक्का गौसिया पेट्रोल पंप से खुन्तिपाड़ा तक करीब एक किलोमीटर की सड़क का शिलान्यास किया. शिलान्यास कार्यक्रम में जंगीपुर सांसद खलीलुर रहमान भी शामिल हुए. मौके पर जिला परिषद सदस्य अंजुमरा खातून, वरिष्ठ नेता अरुणमय दास, खुन्तिपाड़ा के पंस अकीउल शेख (कालू) मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है