प्रभारी प्राचार्य प्रेमचंद राम को दी गयी विदाई

रानी ज्योतिर्मयी बालिका उच्च विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रेमचंद राम को सेवानिवृत्ति पर बुधवार को स्कूल में विदाई दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 4:45 PM

पाकुड़. रानी ज्योतिर्मयी बालिका उच्च विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रेमचंद राम को बुधवार को स्कूल में विदाई दी गयी. इस विदाई समारोह में बीइइओ सुमिता मरांडी, जिला शिक्षा कार्यालय के वरीय लिपिक पंकज कुमार निलम, शिक्षक विनय भगत, कौशर कबीर, नमिता त्रिवेदी सहित अन्य मौजूद थे. बारी-बारी से प्रभारी प्राचार्य प्रेमचंद राम के कार्यकाल को याद किया और उनके बेहतर भविष्य की कामना की. शिक्षकों ने श्री राम के उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु जीवन की कामना की. मौके पर जिला वरीय लिपिक पंकज कुमार निलम ने प्रेमचंद राम को सेवानिवृति लाभ से संबंधित स्वीकृत्यादेश सौंपा. मौके पर शिक्षकों के साथ-साथ छात्राओं ने भी अपने विचार रखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version