प्रखंड कार्यालय के लिपिक को दी गयी विदाई
प्रखंड कार्यालय में कार्यरत लिपिक मो आरफीन सोमवार को सेवानिवृत्त हो गये.
पाकुड़िया. प्रखंड कार्यालय में कार्यरत लिपिक मो आरफीन सोमवार को सेवानिवृत्त हो गये. इनकी सेवानिवृत्ति पर बीडीओ सोमनाथ बनर्जी की अगुवाई में प्रखंड एवं अंचल कर्मियों की मौजूदगी में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान बीडीओ, बीपीओ, अभियंता ने पाकुड़िया में उनके सेवाकाल को याद करते हुए प्रशंसा की. ज्ञात हो कि श्री आरफीन 2016 से सेवानिवृति तक पाकुड़िया प्रखंड में पदस्थापित थे. अपने व्यवहार कुशलता के कारण सबों के बीच काफी लोकप्रिय थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है