किसानों ने की तालाब से पानी लेने से मना करने की शिकायत

महेशपुर अंचल के असकंधा गांव में सरकारी तालाब से पानी लेने से मना करने पर किसानों ने सीओ से शिकायत की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 6:52 PM

महेशपुर. महेशपुर अंचल के असकंधा गांव में सरकारी तालाब से पानी लेने से मना करने पर किसानों ने सीओ से शिकायत की है. वहीं खेत में पानी देने को लेकर अबुल हसन, नूरालम शेख, नसीर शेख, रफीक शेख, मोबासिर अली हुसैन, नूर आलम, रेंटू गोराई, राहुल शेख, असीम अकबर, संजय मंडल समेत दर्जनों ग्रामीणों ने सीओ संजय कुमार सिन्हा को आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में बताया गया है कि असकंधा पंचायत के विनोदपुर गांव में करीब 10 बीघा जमीन पर बने सरकारी तालाब में 9 फुट पानी है. खेती उक्त तालाब के पानी से होता आया है. बताया कि 01 दिसंबर की सुबह 9 बजे फसल में सिंचाई करने के लिए गया था. गांव के ही उजीर शेख, शेख कमल हुसैन, हसीद शेख खेत पर सिंचाई करने से साफ मना कर दिया. मामले को लेकर सीओ की ओर से दोनों पक्षों से पूछताछ की गयी. विभागीय नियमानुसार 3.5 फुट पानी छोड़कर पानी लेने का आदेश दिया है. साथ ही दोनों पक्ष को शांति बहाल रखने की बातें कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version