धान अधिप्राप्ति के लिए किसानों को किया जागरूक

बीसीओ डॉ नौरिक रविदास ने मंगलवार को जयपुर- बरूंगा गांव में किसानों के साथ बैठक कर धान अधिप्राप्ति को लेकर जागरूक किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 6:44 PM

महेशपुर. बीसीओ डॉ नौरिक रविदास ने मंगलवार को जयपुर- बरूंगा गांव में किसानों के साथ बैठक कर धान अधिप्राप्ति को लेकर जागरूक किया. डॉ नौरिक रविदास ने किसानों को बताया कि महेशपुर के छक्कूधारा, कानीझाड़ा व दमदमा धानाधिप्रति केंद्र है. जहां किसान धान को ऊंचे दामों में बेच सकते हैं, तभी किसानों को मुनाफा हो सकेगा. यहां के कई किसान जानकारी के अभाव में धान कारोबारियों को औने-पोने दामों में बेचकर ठगा महसूस कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि धानाधिप्रति केंद्र में 2400 रुपये क्विंटल की दर धान खरीदी जाती है. मौके पर शाहिना बेगम, जोसिम शेख, नुरुल शेख, मॉडल शेख, हसीबुल शेख, शेखफुल शेख, मिठू शेख, मोनीरूल शेख, नूरुद्दीन शेख, परिबूल बीबी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version