जिले भर में खराब हाइमास्ट लाइट कराया गया ठीक
जिले भर में लगायी गयी हाइमास्ट लाइटों की रविवार को मरम्मत करायी गयी.
पाकुड़. जिले भर में लगायी गयी हाइमास्ट लाइटों की रविवार को मरम्मत करायी गयी. उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर खराब पड़ी हाइमास्ट लाइट को ठीक कराया गया. शहर के अलावा प्रखंडों में हाइमास्ट लाइट को भी ठीक कराया गया. कुछ बची हाइमास्ट लाइट को भी ठीक कराया जा रहा है. मालूम हो कि व्यापक रखरखाव अनुबंध पर जरेडा की ओर से वित्तीय वर्ष 2023-24 में पाकुड़ जिले में कुल 27 जगहों पर हाइमास्ट लाइटें लगायी गयी थी, जो कुछ समय बाद ही लगभग सभी जगहों पर लाइटें खराब हो गयी थी. उपायुक्त के पहल पर जरेडा एजेंसी की टीम ने जिला मुख्यालय एवं सभी प्रखंडों के बाजार, मुख्य चौक चौराहों के हाइमास्ट लाइट और मुख्य सड़क के सभी वेपर लाइटों को ठीक किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है