हिरणपुर. आदिवासी युवा क्लब की ओर से प्रखंड के पाडेरकोला स्थित फुटबॉल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को खेला गया. फाइनल मैच एफसी गोपीकांदर बनाम मालदा के बीच खेला गया. पेनल्टी शूटआउट में एफसी गोपीकांदर ने मालदा को एक गोल से हरा दिया. मैच का उद्घाटन झामुमो नेता विकास साहा, मुखिया एंथोनी सोरेन, ग्राम प्रधान जिसु हांसदा ने फुटबॉल में किक मारकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. विकास साहा ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. इसके लिए खेल मैदान दुरुस्त किया जा रहा है. मैदान में चेंजिंग रूम का निर्माण कराया गया है. समय-समय पर जर्सी, बॉल का वितरण कराया जाता है. पंचायत. प्रखंड व जिलास्तर पर हर वर्ष खेल के आयोजन के साथ-साथ सरकार की ओर से खिलाड़ियों सुविधाएं प्रदान की जा रही है. ताकि झारखंड के खिलाड़ी अच्छे मुकाम तक पहुंच सकें. मौके पर आदिवासी युवा क्लब के अध्यक्ष सुनील हांसदा, सचिव मनवेल हांसदा, कोषाध्यक्ष राम हांसदा, बाजो हेंब्रम, किरानी सोरेन, तेरेसा मरांडी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है