एफसी हांगकांग ने एफसी ठाकुरपुरा को एक गोल से हराया
एफसी हांगकांग ने एफसी ठाकुरपुरा को एक गोल से हराया
प्रतिनिधि, पाकुड़िया बनियापसार पंचायत के भालुकचुआं फुटबॉल मैदान में न्यू जागृति क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच धूमधाम से संपन्न हुआ. इस आयोजन का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष जुली ख्रीष्ट मनी हेम्ब्रम ने फीता काटकर और फुटबॉल को किक मारकर किया. फाइनल मुकाबला एफसी हॉंगकॉंग और एफसी ठाकुरपुरा के बीच खेला गया. एक कड़े और रोमांचक मुकाबले में एफसी हॉंगकॉंग ने एफसी ठाकुरपुरा को 0-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया. क्लब के अध्यक्ष साइमन मरांडी ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया. विजेता टीम को 15,000 रुपये नकद और उपविजेता टीम को 10,000 रुपये नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पुरस्कार वितरण जिला परिषद अध्यक्ष के द्वारा किया गया. मुखिया सलोमी बेसरा ने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया. मौके पर क्लब के अध्यक्ष साइमन मरांडी , सदस्य सच्ची जेरोम , बोनफास सोरेन , ग्राम प्रधान पारमे हेम्ब्रम सहित क्लब के अन्य सदस्य , खिलाड़ी एवं दर्शक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है